Mob Lynching in Aurangabad: औरंगाबाद में वृद्ध की हत्या, भीड़ ने दो हत्यारों को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यहां एक वृद्ध की हत्या के बाद भीड़ ने 2 अपराधियों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग
औरंगाबाद: जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप कार पर सवार अपराधियों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार सवार दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य हत्यारोपी ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हैं। औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
इस बात पर हुआ विवाद
घटना जपला-नबीनगर पथ पर औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र में तेतरियां मोड़ के पास की है। बताया जाता है कि दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था। इसी दौरान कार सवार चार लोगों में से एक ने पिस्टल निकाल कर दुकानदार पर गोली चला दी। गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए नबीनगर अस्पताल ले जाते समय घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही कार सवार चारों लोगों की जमकर पिटाई शुरू कर दी, जिससे दो की मौत हो गई, जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई
गोली से मरने वाले की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान (60) के रूप में की गई है। वहीं, ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनकर मारे गए दो अपराधियों और दो अन्य अपराधियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। दोनों घायलों को नबीनगर से रेफर किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। मौके पर नबीनगर थाना की पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फॉरेंसिक टीम और एफएसल पटना की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

ग्रेटर नोएडा के सभी UGR की होगी सफाई, पंचमुखी जनता फ्लैट की घटना के बाद जागा GNIDA

जिले में 34 ऐसी जगहें, जहां पर कुत्ते ज्यादा हिंसक, जानें कौन से हैं वो इलाके

पुरानी गाड़ी की करते हो सवारी तो अब जेल जाने की करो तैयारी, जुर्माना भी भरना होगा भारी

हरनंदीपुरम के लिए जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 2300 करोड़, NCR में बसेगा नया आधुनिक शहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited