राम मंदिर में मोबाइल बैन..अब परिसर में कोई भी नहीं ले जा सकेगा फोन, इस वजह से लिया गया फैसला
राम मंदिर परिसर में अब आम लोगों की तरह ही वीआईपाई और वीवीआईपी लोग भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। शुक्रवार को राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया। जिसके पीछे सुरक्षा के कारणों को वजह बताया।
राम मंदिर के अंदर मोबाइल बैन
Mobile Ban Inside Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। अब परिसर में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा। राममंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया। जिसके तहत अब आम लोगों के साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी भी मोबाइल फोन लेकर मंदिर में नहीं जा सकेंगे। मंदिर परिसर में पहले से ही आम श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल फोन ले जाने पर रोक थी। इस फैसले को राम मंदिर के स्तंभ में खंडित मूर्ति की फोटो वायरल होने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि ट्र्स्ट का कहना है कि परिसर में सुरक्षा कारणों की वजह से मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई गई है।
सख्ती से होगा पालन
राममंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की बैठक में राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, मंडलायुक्त गौरव दयाल, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय शामिल हुए। मंदिर में मोबाइल बैन के फैसले को लेकर राममंदिर ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि राममंदिर परिसर में मोबाइल के जाने से सुरक्षा को खतरा है। साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी यह अखरता था। उन्होंने कहा कि लोग दर्शन की कतार में खड़े होकर ही फोटो-सेल्फी लेने लगते हैं, जोकि सही नहीं लगता। इस फैसले के बाद श्रद्धालुओं को सुगम और विशिष्ट दर्शन कराने की व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन मोबाइल पर बैन रहेगा। वहीं एसपी सुरक्षा पांडेय का कहना कि सख्ती के साथ इस व्यवस्था का पालन कराया जाएगा और चेकिंग प्वाइंट पर हर श्रद्धालु की जांच होगी।
ये भी पढ़ें - 'गाड़ी, फ्रिज, एसी... समेत कितना लिया दहेज', सरकार को दीजिए पूरा ब्योरा; तब मिलेगा मैरिज सर्टिफिकेट
आम लोगों के बाद खास पर भी बैन
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु बिना किसी रोकटोक के मोबाइल लेकर जाते रहे। लेकिन बाद में इसमें कुछ सख्ती की गई। जिसके बाद परिसर में आम श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से सुगम और विशिष्ट दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई। इस व्यवस्था के तहत जिन लोगों के पास विशिष्ट पास होगा, उन्हें परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाने लगी। इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी परिसर में मोबाइल ले जाने पर छूट थी। जिसपर बाद में यह सवाल उठने लग गया कि ट्रस्ट और प्रशासन आम और खास श्रद्धालुओं के बीच भेद क्यो कर रहा है। हालांकि अब परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited