Mohali News: घर में घुसते ही नौकरानी पर टूटे 2 पिटबुल, एक घंटे तक नोचते रहे, खा गए चेहरे का आधा हिस्सा

पंजाब के मोहाली में दो पालतू पिटबुल कुत्तों ने महिला पर हमला बोल दिया, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है। कुत्ते महिला के चेहरे का आधा हिस्सा भी नोचकर खा गए।

फाइल फोटो

मोहाली: कस्बा खरड़ स्थित गुरु तेग बहादुर नगर में शुक्रवार को घर में सफाई का काम करने वाली एक महिला पर घर के ही दो पालतू पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला राखी के चेहरे का आधा हिस्सा भी खा लिया। लगभग एक घंटे तक कुत्ते उसे नोचते रहे। उसकी गर्दन, चेहरे समेत शरीर के पूरे हिस्से में बुरी तरह जख्म हो गए हैं। महिला जिस घर में काम करती थी, उस घर का मालिक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला पहले ही दिन उस घर में सफाई करने पहुंची थी।

खूंखार पिटबुल ने एक घंटे नोचादरअसल, गुरु तेग बहादुर नगर में रहने वाला प्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। उसके घर पर सिर्फ उसकी सास अकेली थी। दोपहर को उनके रिश्तेदार कुत्तों को ब्रेड और दूसरा खाना खिलाकर गए थे। दोपहर बाद नौकरानी राखी जैसे ही घर में दाखिल हुई तो खुले घूम रहे पिटबुल कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के अटैक से महिला जमीन पर गिर गई। वो चीखती चिल्लाती रही और पिटबुल उसको नोचते रहे। ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चला। खूंखार पिटबुल ने महिला के शरीर के चीथड़े उड़ा दिए। उसके चेहरे का आधा हिस्सा नोचकर खा गए। उसके गर्दन के अलावा पूरे शरीर में घाव ही घाव हो गए।

कुत्तों का रौद्र रूप देख पीछे भागे लोगराखी एक घंटे तक कुत्तों के चंगुल से भागने के लिए जूझती रही, लेकिन कुत्तों का रौद्र रूप देखकर आसपास खड़े लोगों में से किसी की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि, कुछ लोगों ने हिम्मत करके महिला को बचाया। पड़ोस के ही लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed