Gujarat News: अमरेली में स्वामीनारायण भगवान कथा महोत्सव, गायिका यश्वीबेन पटेल पर पैसों की बारिश; देंखे Video

Gujarat News: गुजरात के अमरेली में सावरकुंडला के शोलाण गांव में स्थानीय लोक गायिका यश्वीबेन पटेल पर लाखों रुपये की बारिश की गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई युवकों को पैसे लुटाते हुए देखा जा सकता है।

अमरेली में स्वामीनारायण भगवान कथा महोत्सव

Gujarat News: गुजरात के अमरेली जिले में स्थित सावरकुंडला के शेलाणा गांव में डायरा में लाखों रुपयों की बारिश की एक वीडियो सामने आई है। यहां स्वामीनारायण भगवान की कथा महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुआ था। इस महोत्सव में स्थानीय लोक गायिका यश्वीबेन पटेल भी शामिल हुई थी। महोत्सव के दौरान स्टेज पर देशभक्ति और भजन से यश्वीबेन पटेल ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इससे उत्साहित लोगों ने उनपर लाखों रुपये की बारिश कर दी। बता दें कि ये एक परंपरा है। ये परंपरा सौराष्ट्र में वर्षों से चली आ रही है। इस परंपरा में लोग डायरा कार्यक्रम में रुपयों की बारिश करते हैं। जारी इस वीडियो में भी आपको लोग गायिका पर पैसों की बारिश करते हुए दिखाई दे जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज