Agra News: ताजमहल परिसर में बढ़ा बंदरों का आतंक, पश्चिमी गेट का तोड़ा बैरिय, खाने-पीने का सामान देखकर करते हैं हमला

Agra News: ताजनगरी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान होने लगे हैं। यहां ताजमहल के पश्चिमी गेट के एक बैरियर को बंदर ने कूद-कूद कर तोड़ दिया है। खाने-पीने का सामान देख बंदर हमला कर देते हैं।

ताजमहल परिसर में बढ़ रहा बंदरों का आतंक

Agra News: ताजनगरी के नाम से पहचाने जाने वाले आगरा में बंदरों का आतंक है की बढ़ता ही जा रहा है। ताजमहल परिसर के आस-पास भी बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पर्यटक बहुत परेशान हैं। मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने हर साल लाखों लोग यहां आते हैं। लेकिन बंदर के आतंक से पर्यटक भी परेशान होने लगे हैं। हाल ही में ताजमहल में बंदर ने एक बैरियर तोड़ा दिया है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बंदर ने की बैरियर पर उछल कूद

ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लगे बैरियर को बंदर ने कूद-कूद कर तोड़ दिया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई। वीडियो में बंदर बैरियर पर आकर बैठता है। फिर कुछ ही समय बाद उस पर कूदने लगता है। बंदर के कूदते-कूदते बैरियर एक तरफ से निकल जाता है। बंदर द्वारा तोड़े गए बैरियर को एएसआई अधिकारी ने ठीक करने की बात की है।

बंदरों पर डाले हैं नंबर

बता दें कि ताजमहल परिसर में घूम रहे बंदर वन विभाग द्वारा छोड़े गए बंदर है। इन बंदरों पर वन विभाग ने नंबर डाले हुए हैं। इन सभी बंदरों को नसबंदी और वैक्सीनेशन के बाद जंगल में छोड़ा गया था। लेकिन कुछ दिन के बाद वह लौट आए और ताजमहल परिसर में घूमते दिख रहे हैं। इससे पर्यटकों को भी काफी परेशानी हो रही है। पर्यटकों के पास खाने-पीने की चीज देखते ही ये हमला कर देते हैं। इससे कई लोग घायल भी हुए। पर्यटकों पर बंदरों के अटैक के कई मामले बीते सालों में सामने आए हैं। ताजमहल के पूर्वी गेट रोड पर अंदर और बाहर बंदरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

End Of Feed