Monsoon: भारी बारिश से यहां नदी-नाले उफान पर, दो जिलों में सड़कें बहीं; तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon: देश के कई इलाकों में इन दिनों मानसून बारिश जारी है। लगातार भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें बह गई हैं और कुछ इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालयोंं और शहरों से टूट गया है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पिछले तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी है।

AP Heavy Rain

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी

Monsoon: मानसून के इस मौसम में बारिश का दौर जारी है। भले ही दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश नहीं हो रही है और लोग परेशान हैं। लेकिन देश के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में भी इन दिनों मानसूनी बादल खूब मेहरबान हैं। लगातार बारिश से यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। खासतौर पर तटीय आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों की जिंदगी बहुत प्रभावित हुई है। यहां भी विशेषतौर पर अल्लूरी सितारामा राजू (ASR) और पार्वतीपुरम मान्यम जिलों में जमकर बारिश हो रही है।

इन दोनों जिलों में भारी बारिश के कारण कई छोटे पुलिया और कच्ची सड़कें नदियों और नालों के उफान में बह गई हैं। ASR जिले में मंडल मुख्यालयों के अंदरूनी इलाकों के कई गांवों से अब भी संपर्क कटा हुआ है। रविवार को एएसआर जिले के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

यहां कई इलाकों से संपर्क टूटाASR जिले के चिंतूरू, कोय्यूरू, पेदाबायॉलू, मुंचिंगीपुट्टू और हुकुमपेटा मंडल के कुछ हिस्सों में बारिश का पानी सड़कों और पुलिया के ऊपर से बहता देखा गया है। राम्पाचोडावरम डिवीजन के अंतर्गत आने वाले चिंतूरू, वरारामचंद्रपुरम और येटापका मंडल के 60 गांव और पडेरू डिवीजन के अंतर्गत 30 गांवों का संपर्क अन्य हिस्सों से टूट चुका है। क्योंकि यहां पपर सड़कें, पुलिया और छोटे पुल भारी बारिश के कारण या तो टूट गए हैं या पानी में डूबे हैं।

ये भी पढ़ें - Delhi Metro: Emergency में क्या करें क्या नहीं, ये नियम आपकी और दूसरों की जान बचाएंगे

30-40 किमी की तेज हवाएंभारत मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। यही नहीं अगले 3 दिन तक कई इलाकों में 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें - यहीं से शुरू हुई थी शिवलिंग की पूजा, अद्भुत शांति का अनुभव होता है यहां

Emergency Helpline नंबर जारीआंध्र प्रदेश के स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (APSDMA) ने सभी जिलों को अलर्ट भेजा है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा उनके लिए 1070, 112 और 18004250101 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, ताकि बारिश से जुड़ी आपात स्थिति में उन्हें मदद पहुंचाई जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited