Monsoon Update: झूमकर आ रहा मानसून, दिल्ली से यूपी-बिहार तक होगी झमाझम बारिश ; गर्मी बोलेगी टाटा-बाय-बाय

देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब है। दिल्ली से लेकर राजस्थान में आग उगलती गर्मी और उमस भरी गर्म हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। पिछले दिनों राजस्थान के फलौदी और चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका था। वहीं दिल्ली में पारा 49 डिग्री के तक पहुंच गया है। ऐसे में सभी को बस मॉनसून का इंतजार है। आइए जानते हैं दिल्ली, यूपी, महाराष्ट सहित दूसरे राज्यों में म़ॉनसून कब दस्तक देने वाला है-

कब आएगा मॉनसून ?

Monsoon Update: उत्तर भारत सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब है। दिल्ली से लेकर राजस्थान तक आग उगलती गर्मी और उमस भरी गर्म हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। वहीं पिछले दनों राजस्थान का फलौदी और चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका था। वहीं दिल्ली में पारा 49 डिग्री के तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली का पारा 52.3 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि, इसे लेकर अभी जांच चल रही है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में सभी को बस मॉनसून का इंतजार है। मौसम विभाग की माने तो इस बार मॉनसून जून में दस्तक देने वाला है। विभाग ने अभी दो से तीन दिनों तक हीटवेव चलने की आशंका जताई है। गर्मी से परेशान लोग बारिश के इंतजार में हैं। केरल की बात करें तो इस बार यहां मॉनसून 30 मई को ही आ चुका है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और लू से राहता मिली है। आइए जानते हैं कहां और कब आएगा मॉनसून।

यूपी में कब आएगा मॉनसून ?

करेव में मॉनसून के बाद अब यूपी, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों को भी मॉनसून का इंतजार है। कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज से पांच जून तक यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश, आंधी और तुफान की संभावना जताई है और इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। अगर यूपी में मॉनसून की बात करें तो यूपी में 18-20 जून के करीब वाराणसी और गोरखपुर पहुंच सकता है। इसके साथ ही लखनऊ में मॉनसून की संभावना 23-25 जून तक बताई गई है।

End Of Feed