Delhi NCR सहित पूरे भारत में इस साल सामान्य रहेगा मानसून, ये है पूरा पूर्वानुमान
Monsoon 2024: रिपोर्ट के अनुसार जून से सितंबर के बीच चार महीनों तक 2% ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जुलाई और अगस्त के बीच मानसून चरम पर होता है, लेकिन, उस दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में कम बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं पूरे साल कैसा रहेगा मौसम का हाल-
भारत में इस साल कैसा रहेगा मानसून
Monsoon 2024: भारत में इस साल मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है। इसलिए मानसून में अच्छी बारिश हो सकती है। मानसून का सामान्य रहना किसानों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इस साल कम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। नीजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईटेक ने मंगलवार ( 9 अप्रैल 2024) को कहा गया कि इस साल जून से सितंबर के बीच चार महीनों तक सामान्य से 2 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
स्काईटेक का कहना है कि प्रशांत इलाकों में अल नीनो की स्थिति से ला नीना की और एक तेज बदलाव हो सकता है, जिस वजह से गर्मियों के दिनों में धीमी बारिश की शुरूआत होगी, इसके बाद भारी बारिश होने की उम्मीद है।
कहां-कहां होगी बारिश ?
भारत में बारिश जून से शुरू होकर सितंबर तक होती है। जून से सितंबर तक चार महीनों के लिए एलपीए 868.6 mm है। एलपीए के 96-104% तक बारिश सामान्य माना जाता है। स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने बताया कि दक्षिण, पश्चिम और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। इसके अनुसार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रमुख आधारित क्षेत्र में सामान्य बारिश होने की संभावना है।
इन जगहों पर होगी कम बारिश
जुलाई और अगस्त में जिस वक्त मानसून चरम पर होता है, उस दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में कम बारिश की संभावना है। उत्तर पूर्वी राज्यों में मानसून के शुरुआती आधे सीजन में मानसून के कमजोर रहने की संभावना जताई गई है।
अल नीनो से ला नीना में होगा बदलाव
स्काईटेक के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह के अनुसार अल नीनो तेजी से ला नीना में बदल रहा है। ला नीना बारिश के दौरान परिसंचरण मजबूत हो जाता है। सुपर अल नीनो से मजबूत ला नीना के बदलने से मानसून अच्छा रहता है। लेकिन, अल नीनो के असर से मानसून नुकसान और जोखिम भरा हो जाता है।
मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान
स्काईमेट के विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि ला नीना मजबूत होने से पूर्वी प्रशांत महासागर क्षेत्र में तापमान कम और पश्चिमी प्रशांत महासागर क्षेत्र में तापमान ज्यादा होता है। ऐसी स्थिति में भारत में मानसून में अच्छी बारिश होती है। इसलिए इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
पिछले साल ऐसा था मानसून
पिछले साल अल नीनो के कारण बारिश सामान्य से 6% प्रतिशत कम हुई थी। मानसून के दौरान चार महीने में देश में 868.6 मिलीमीटर बारिश होती है।
इस साल कैसा होगा मानसून ?
इस वर्ष 886 मिमी बारिश होने की संभावना है। जून के महीने में सामान्य से पांच प्रतिशत कम 95 प्रतिशत वारिश होने का अनुमान है। जुलाई में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक, अगस्त में 98 प्रतिशत और सितंबर में 110 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited