Moradabad Road Accident: मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, दो घायल

Moradabad Road Accident: मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस घटना में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मृत्यु हो गई है।

मुरादाबाद सड़क हादसा

Moradabad Road Accident: मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली है। यहां तेज रफ्तार से आर रही स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर खंभे से टक्करा गई। कार की खंभे से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का शिकार हुए सभी मृतक देहरादून, उत्तराखंड के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेलवे फाटक के पास हुआ है।

रिश्तेदार के घर जाते हुए हादसे का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक देहरादून, तिलक रोड के निवासी थे। ये लोग मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। उसी दौरान इनकी स्कॉर्पियो कार कंठ में रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खंभे से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से 4 की मौत मौके पर ही हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कार ने बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल परिवार के अन्य सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए उनका नाम संगीता रस्तोगी, अंशिका रस्तोगी, यश रस्तोगी और आरती रस्तोगी बताया। वहीं घायलों का नाम दिलीप रस्तोगी और मानवी रस्तोगी बताया जा रहा है।

End Of Feed