Moradabad: काम छोड़ TV देख रही थी नौकरानी, मालिक ने नाबालिग को कर दिया गंजा; जानें फिर क्या हुआ
मुरादाबाद में एक 15 साल की बच्ची जो एक कारोबारी के यहां काम करती थी, उसे न सिर्फ टीवी देखने पर मारा-पीटा गया, बल्कि नाई को बुलाकर जबरन उसे गंजा भी करा दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है-

मुरादाबाद में टीवी देखने पर नौकरानी को किया गंजा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौकरी के साथ न सिर्फ मारपीट की गई। बल्कि, जबरन नाई को बुलाकर उसे गंजा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नौकरानी को घर के मालिक ने टीवी देखते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पति-पत्नी ने नाबालिग लड़की को गंजा करवा दिया। जब नाबालिग की मां को इस घटना के बारे में पता चला तो उसने दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
नाबालिग मेड को टीवी देखने की सजा
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की को मोबाइल और टेलीविजन देखने की सजा के तौर पर गंजा कर दिया गया। मामले के आरोपी पति-पत्नी के खिलाफी एफआईआर दर्ज कर दी गई। पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया, "दो अगस्त को ये पूरा प्रकरण प्रकाश में आया था। जनपद शामली की रहने वाली साहिबा नाम की महिला ने 112 पर घटना की सूचना दी थी।
ये भी देखें- 'गूंज उठी धरती, गूंज उठा आसमान'. उज्जैन में एक साथ 1500 लोगों ने डमरू बजाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
नाई को बुलाकर जबरन कराया गंजा
उन्होंने बताया उनकी बच्ची यहां के एक परिवार घर पर काम करती है। दंपति ने बच्ची के साथ अभद्रता की है और नाई से उसके बाल कटवा दिए। इस मामले में थाना गलशहीद पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की गई।"
कारोबारी के यहां काम करती थी 15 साल की बच्ची
बता दें कि 15 साल की बच्ची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कारोबारी के यहां काम करती है। आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी ने घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ अभद्रता की हदें पार कर दी। मोबाइल और टीवी देखने से नाराज होकर पति-पत्नी ने बच्ची को सजा के तौर पर गंजा करवा दिया।
ये भी जानें-MP में साइबर ठगों का आंतक! डिजिटल अरेस्ट बना ठगी का नया तरीका, ऐसे फंसाते हैं लोगों को जाल में
दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
घर पर नाई बुला कर बर्बरतापूर्वक गंजा कराने की सूचना जब पीड़ित बच्ची की मां को लगी तो वो चौंक गई। पीड़िता की मां ने इस घटना को लेकर मुरादाबाद के गलशहीद थाने में आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।
(इनपुट-IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; IMD ने जारी की बिहार वेदर अपडेट

नोएडा अथॉरिटी की कड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया अभियान, 30 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 12 'ई-वे-हब' का होगा निर्माण, ब्लूप्रिंट तैयार

गुड न्यूज! फिर शुरू हुई कटरा से माता वैष्णो देवी भवन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

गैंगस्टर अरुण गवली बरी, बिल्डर से जबरन वसूली के आरोप नहीं हुए सिद्ध; साक्ष्यों के अभाव में राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited