Kedarnath Dham में भक्तों की भारी भीड़, 28 दिनों में 7 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाबा के द्वार
उत्तराखंड के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ विश्व प्रसिद्ध हैं। हर साल बाबा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए मात्र 28 दिनों में 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम की यात्रा की है।
केदारनाथ धाम
Kedarnath Dham: उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को भक्तों के लिए खुल गए थे। 10 मई से पहले ही भक्तों ने बाबा के दर्शन के लिए ट्रेन और बसों की टिकटों से लेकर होटल तक की बुकिंग कर ली थी। पूरे साल लोग बाबा के धाम जाने का प्लान बनाते हैं। जैसे ही कपाट खुलते हैं भक्तों की भारी भीड़ बाबा के दर्शन पाने के लिए यहां पहुंचती हैं। हर साल की तरह इस साल भी केदारनाथ धाम में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, 10 मई से यानी जिस दिन से बाबा के कपाट खुले हैं, उसे दिन से अब तक, केवल 28 दिनों के भीतर 7,10,698 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों की बढ़ती संख्या से एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक
उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालु हो या चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु हो, सभी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके संबंध में 22 मई को राज्य के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एडवाइजरी भी जारी की थी। इस एडवाइजरी में भक्तों को रजिस्ट्रेशन के दौरान तय तिथि पर दर्शन करने के लिए आने की सलाह दी गई। बता दें कि 2 जून को केदारनाथ धाम में 19,484 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की थी, जिसमें 12,857 पुरुष और 6,323 महिलाएं और 304 बच्चे थे। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 से 2 जून तक 6,27,213 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - Severe Heat Wave Live Updates: एनसीआर में दो दिन तक गर्मी से राहत, राजस्थान में 7 से 9 जून तक आंधी-बारिश की संभावना
कैंची धाम के लिए भी शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
बाबा केदारनाथ धाम के जैसे ही अब कैंची धाम जाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने की बात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited