Kedarnath Dham Yatra 2024: महज एक सप्ताह में टूटा रिकॉर्ड, अब तक इतने भक्त पहुंचे केदारनाथ

Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महज आठ दिनों में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का दर्शन किया है।

केदारनाथ धाम।

प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्णKedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। बाबा केदार के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले आठ दिन में दो लाख से ऊपर पहुंच गई हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने शनिवार को बताया कि 10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले आठ दिनों में 2,15,930 भक्तों ने केदारनाथ के दर्शन किए। इनमें से अब तक 1,54,775 भक्तों ने मंदिर तक पैदल मार्ग का उपयोग किया।

श्रद्धालुओं की संख्या में हो रहा इजाफा

इसके साथ ही काफी तादाद में आ रहे यात्रियों को संभालना मुश्किल हो रहा है। चारधाम यात्रा शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और इस साल अभी तक मात्र एक हफ्ते में पिछले साल के मुकाबले दोगुनी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में दर्शन करने आए हैं, जिसके कारण चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सीएम धामी ने लिया जायजा

स्थिति ऐसी हो गई है कि यमुनोत्री-गंगोत्री धाम में प्रशासन की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए नाकाफी साबित हो रही है। जिसके कारण खुद मुख्यमंत्री धामी ने ग्राउंड पर जाकर चार धाम यात्रा के इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुना, साथ ही तमाम अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।

End Of Feed