Indori Zayka: ठंड में एनर्जी का बूस्टर है इंदौरी केसरिया दूध, अटल जी के बाद गुलजार भी हैं दीवाने

Indori Zayka: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपने खानपान के लिए जाना जाता है। यहां लक्ष्मी नारायण जैन दूध वाले की पुस्तैनी दुकानें हैं, जहां मिलने वाले केसरिया दूध के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बाद कई खिलाड़ी और एक्टर भी दीवाने हैं।

लक्ष्मी नारायण जैन दूध वाले

इंदौर: इंदौर चटोरों का शहर कहा जाता है। यहां का जायका अपने आप में सबसे जुदा है। खासकर, इंदौर के छावनी स्थित लक्ष्मी नारायण जैन दूध वाले की पुस्तैनी दुकान ठंड में लोगों के लिए स्वर्ग है। यहां मिलने वाले गर्मा-गर्म मलाईदार लच्छे वाली रबड़ी और कैसारिया दूध लोगों की जुबान पर घुला हुआ है। इस दुकान के दूध के दीवाने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद गुलज़ार साहब भी हैं। इस शहर में कई ऐसी नायाब डिश भी मिलती हैं, जो ग्राहकों को हमेशा अपनी ओर खीच कर लाती हैं। कहा जाता है कि लोग खाते-खाते थक जाते हैं लेकिन, इंदौर का जायका कभी खत्म नहीं होता है।

72 वर्ष पुरानी दूध की दुकान

इंदौरी लक्ष्मी नारायण जैन दूध वाले की पुस्तैनी दुकान की शुरुआत 72 वर्ष पहले लक्ष्मी नारायण जैन ने अपने घर के बाहर ओटले से की थी। उनकी इस दुकान में मिलने वाले दूध के देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और गुलज़ार साहब भी मुरीद हैं। कहते हैं अटल जी जब भी इंदौर आते थे, बिना जैन की दुकान का गर्मा गर्म लच्छेदार रबड़ी से युक्त दूध पिए बिना वापस नहीं जाते थे। वहीं, कई फिल्म अभिनेता और संगीतकार सोनू निगम, क्रिकेटर राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गज इनके यहां के स्पेशल दूध का लुत्फ उठा चुके हैं।

End Of Feed