Hathras Stampede: 'साकार विश्व हरि' की भक्ति में इन राज्यों से दौड़े आए आये थे भक्त, मौत के एक झोंके में सबकुछ खत्म, देखिए मृतकों की लिस्ट

Hathras Stampede: 'साकार विश्व हरि नारायण' के नाम का महिमामंडन करने वाले 'भोले बाबा' के दर्शन को हाथरस पहुंचे 116 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रशासन के मुताबिक, बाबा की झलक पाने को पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, जिनमें से कई की मृत्यु हो गई है। ज्यादातर मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। देखिए इस लिस्ट में किसके नाम शामिल हैं?

हाथरस में मृतकों की शिनाख्त

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में मारे गए 116 लोगों में से ज्यादातर की शिनाख्त हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई है।अधिकारियों ने बताया कि सत्संग में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी आये थे।अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने बताया कि हाथरस में भगदड़ की घटना में 116 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, ताजा अपडेट के मुताबिक, मृतकों की संख्या 121 पहुंच गई है।

कई राज्यों से आए थे भक्त

अधिकारियों ने बताया कि एटा और हाथरस सटे हुए जिले हैं और सत्संग में एटा के लोग भी शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सत्संग में आगरा,संभल,ललितपुर,अलीगढ़,बदायूं, कासगंज,,मथुरा,औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुरर, बुलंदशहर, हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल , मध्यप्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के डीग आदि जिलों से भी अनुयायी सत्संग में पहुंचे थे।

मृतकों की सूची जारी

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्‍त की ओर से जारी सूची के अनुसार मृतकों की पहचान खुशबू (जलेसर), वीरा (बदायूं) रामवती (पीलीभीत) ऊषा (बुलंदशहर), धरमवती (बदायूं), माया (बुलंदशहर) सुखवती (ललितपुर), शीला (आगरा), रामवेटी (पीलीभीत), बासो (मथुरा), सुनीता, सुदामा (कासगंज), प्रेमवती (दादरी) ईश्‍वर प्‍यारी (एटा) राजकुमारी (अलीगढ़), रामादेवी (शाहजहांपुर), राधा देवी (आगरा), संगीता देवी (आगरा), शीला देवी (औरैया), पिंकी शर्मा (संभल) के तौर पर की गई है।
End Of Feed