Bengaluru News: बेंगलुरु में करंट लगने से एक महिला और उसकी बेटी की हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक के बेंगलुरु में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, दो लोगों की गई जान।

बेंगलुरु में 9 महीने की मासूम और मां को लगा हाई-वोल्टेज करंट, मौके पर हुई मौत

Bengaluru News: बेंगलुरु में होप फार्म के निकट रविवार तड़के फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार पर गलती से पैर पड़ने से 23 वर्षीय महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब तमिलनाडु से आईं सौंदर्या नामक महिला अपनी बेटी सुविक्षा को लेकर पैदल घर जा रही थीं।

BESCOM के अधिकारियों पर दर्ज हुआ लापरवाही का मामला

पुलिस ने बताया कि उनका सामान घटनास्थल पर बिखरा पड़ा था। कडुगोडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेसकॉम) के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु सेंट्रल से सांसद पी. सी. मोहन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “होप फार्म जंक्शन पर करंट लगने से महिला की मौत से संबंधित घटना दिल दहला देने वाली है। बेसकॉम को इस तरह की घटना से बचने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए बेसकॉम की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है।

End Of Feed