Honeytrap: महिला ने अपनी बेटी के साथ संबंध बनवाकर युवक का बनाया वीडियो, 22 लाख की डिमांड
Honeytrap: हरियाणा के कैथल में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ एक युवक के संबंध बनवाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। उसके बाद युवक से 22 लाख रुपये की डिमांड की है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला और बेटी सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मां-बेटी सहित 6 लोगों ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर की 22 लाख की डिमांड
Honeytrap: आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। लोगों को जाल में फंसा कर ठगा जा रहा है। वहीं हनीट्रैप के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कैथल से सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी बेटी के साथ एक युवक के संबंध बनवाए और उसके बाद उस युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस मां ने युवक की अश्लील वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देते हुए उससे 22 लाख रुपये की मांग की। पैसे ना मिलने पर महिला ने युवक को झूठे केस में फंसाने की भी बात कही है। इस प्रकार हनीट्रैप का शिकार हुए युवक ने परेशान होकर मां-बेटी सहित 6 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। बता दें कि हनीट्रैप के इस मामले में युवती की मां, पिता, भाई व मां का प्रेमी शामिल है। आइए आपको इस पूरे मामले की जानकारी दें...
हनीट्रैप में फंसा कर ठगे लाखों रुपये
हरियाणा के जाखौली गांव के युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी कैथल के रहने वाले जसबीर पहलवान नामक एक व्यक्ति से उसकी पहचान थी। वह संतोष नाम की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। युवक ने आगे बताया कि संतोष ने एक दिन उसे घर बुलाया और कहा कि उसकी 24 साल की बेटी किरण का आईलेट्स करवाकर के विदेश भेज दो। जब वह उसके घर गया तो वहां संतोष, जसबीर और किरण तीन लोगों बैठ हुए थे।
युवक ने पुलिस को मामले की आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लड़की से उसके जबरन संबंध बनवाए और उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। वीडियो के आधार पर वह लोग युवक को ब्लैकमेल कर रहे हैं और 22 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। महिला ने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला लिया। युवक ने पुलिस को घटना से संबंधित पूरी जानकारी दी। युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस में इन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Visakhapatnam: ऐप से लिया 2000 का लोन चुकाने में हुई देरी, एजेंटों ने पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो की शेयर, फंदे से लटका मिला युवक का शव
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Bihar Weather Report: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited