Fire in East Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम में बाजार में लगी भीषण आग, बाइकें, वैन जलकर राख
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को आग लगने से 15 से ज्यादा पटाखे के स्टॉल, दर्जन भर मोटरसाइकिलें और एक पिक-अप वैन जलकर खाक हो गई।
पूर्वी सिंहभूम की बाजार में लगी आग
पूर्वी सिंहभूम: जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां आग लगने से 15 से ज्यादा पटाखे के स्टॉल, दर्जन भर मोटरसाइकिलें और एक पिक-अप वैन जलकर खाक हो गई। पुलिस के मुताबिक, चकुलिया प्रखंड के केरुकोचा गांव में भीड़भाड़ वाले एक साप्ताहिक बाजार के पास यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले टुसू पर्व की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। घाटशिला उपमंडल पुलिस अधिकारी कुलदीप टोप्पो ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
अवैध पटाखे के एक स्टॉल में आग लगी
पुलिस के मुताबिक, दमकल की एक गाड़ी को सेवा में लगाया गया और एक घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू पा लिया गया।श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया, ''बाजार के समीप एक मैदान में अवैध रूप से लगे पटाखे के एक स्टॉल में आग लगी, जो देखते ही देखते पटाखे के 14 अन्य स्टॉलों में फैल गयी। आग में कुल 13 मोटरसाइकिलें और एक पिक-अप वैन भी जलकर खाक हो गई।''उन्होंने बताया कि ये स्टॉल बिना अनुमति के लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि विक्रेताओं की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हर साल टुसू त्योहार से पहले साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है और यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं लेकिन इस साल यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने बताया कि आग की घटना से करीब 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited