हरिद्वार में चलती कार में अचानक लगी आग, कोई जनहानि नहीं, देखें वीडियो

हरिद्वार के शंकारचार्य चौक के पास एक टैक्सी कार के बोनट में अचानक आग लग गई। जिसे देख टैक्सी में सवार लोग तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

चलती कार में लगी आग

Haridwar News: हरिद्वार के शंकराचार्य चौक के पास हाईवे पर एक चलती टैक्सी कार में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा जल चुका था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने की वजह गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट होना या इंजन गर्म होना प्रतीत हो रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप जलती हुई कार देख सकते हैं।

गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित

एक हफ्ते में पांचवी ऐसी घटना सामने आई है, जब चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई है। आज हरिद्वार में हुई आग की यह घटना शंकराचार्य चौक के पास की है। जहां सवारी से भरी हुई एक टैक्सी कार हाईवे पर देहरादून की ओर जा रही थी। तभी अलकनंदा घाट के पास पहुंचते ही कार के बोनट में अचानक आग लग गई। जिसे देख टैक्सी में सवार ड्राइवर और सवारियां तुरंत नीचे उतर गए और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।

गाड़ी का अगला हिस्सा जला

अग्निशमन विभाग को सूचना देने पर मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। इस घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा जल गया है। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गाड़ी में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी के बीच शॉर्ट सर्किट या इंजन गर्म होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है।
End Of Feed