MP: CM मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी के तट पर की पूजा-अर्चना, विरोधियों के आरोपों पर दिया जवाब
एमपी के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को क्षिप्रा नदी के किनारे पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे को लेकर विरोधियों को जवाब दिया।

सीएम मोहन यादव।
Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उज्जैन पहुंचकर क्षिप्रा नदी में स्नान किया और मंत्रोच्चार के बीच पूजा कर चुनरी चढ़ाई। सीएम मोहन यादव ने पूजा-अर्चना के बाद उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए प्रदूषण का मुद्दा उठाकर क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं।
क्षिप्रा नदी के किनारे पूजा अर्चना
बता दें कि लोकसभा चुनाव चरम पर है। राज्य में दो चरणों में 12 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है और आगामी दो चरणों में 17 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव प्रचार अभियान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री यादव उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने क्षिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षिप्रा की पूजा-अर्चना कर चुनरी चढ़ाई।
स्नान के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है, बाबा महाकाल की इस नगरी में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। मां क्षिप्रा के पावन तट पर स्नान करना हमारी परंपरा है, साथ ही तीर्थ की महत्ता बढ़ाना है।
विरोधी नेताओं के आरोपों पर जवाब
बता दें कि पिछले दिनों क्षिप्रा नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर हमला किया गया था। इस मामले पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां क्षिप्रा पर प्रश्न करते हैं, हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है, इसकी पवित्रता बना कर रखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जांघ में लगी गोली

Bhopal: कार में किसका था 52 KG सोना-11 करोड़ रुपये, आज हुआ बड़ा खुलासा; ED की रडार पर कौन-कौन?

Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिली नवजात शिशु की डेडबॉडी, CCTV खंगाल रही पुलिस

Pratapgarh Road Accident: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, डंपर और कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत; 2 घायल

CM योगी का विमान बीच हवा में हुआ खराब, आगरा में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited