Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात, शगुन के रूप में मिलेंगे 250 रुपये; ये है योजना

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को हर महिने 1250 रुपये की राशि खातों में जमा करवाई जाती है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अतिरिक्त 250 रुपये उपहार देते हुए खातों में जमा कराए हैं।

रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना की लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त 250 रुपये देने का ऐलान किया। बता दें कि ये राशि उन्हें योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि से अतिरिक्त मिलेगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

इतने करोड़ रुपये किए जाएंगे खातों में जमा

जानकारी के अनुसार, 1250 रुपये लाडली बहना योजना के तहत तय राशि और रक्षाबंधन के अवसर पर उपहार स्वरूप दी जाने वाली 250 रुपये की राशि यानी कुल 1500 रुपये इस महीने मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थियों के खातों में जमा किए गए। इस प्रकार कुल 1,897 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की गई। प्रदेश के सीएम ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया और कहा कि महिलाएं सम्मान की हकदार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रक्षाबंधन को एक पवित्र त्योहार भी बताया।

कब शुरू हुई थी लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना की शुरुआत 2023 में एमपी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू की गई थी। योजना को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू किया था। जिसके माध्यम से इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस महीने योजना की 15वी किश्त सिंगल क्लिक में रक्षा बंधन उपहार के साथ महिलाओं के खाते में पहुंची है।

End Of Feed