MP News: जमीन के अंदर से निकला 1700 साल पुराना खजाना, मध्य प्रदेश की हैरान करने वाली घटना

एमपी को हीरों और पन्नों की जगह कहा जाता है । यहां कई सदियों पुराने मंदिर भी हैं, जहां लोगों को आना-जाना होता है तो कुछ मंदिर जमीन के अंदर दबे हुए हैं।

एमपी, चौमुखनाथ मंदिर

Madhya Pradesh News: हीरे पन्ने और मठ,मंदिरों के शहर मध्य प्रदेश मंदिरों के लिए जाना जाता है। वैसे तो यहां कई मंदिर हैं, जहां लोगों का आना जाना होता है। तो वहीं कुछ ऐसे मंदिर भी हैं, जो जमीन के अंदर दबे हुए हैं। कहां जाता है इन जमीन के अंदर दबे हुए मंदिरों में ऐतिहासिक खजानें दबे हुए हैं। इसी गड़े हुए खजाने को निकलाने का काम किया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) इस काम में जुटी है।

एएसआई ने एमपी के एक नचना कुठारा गांव में चौमुखनाथ मंदिर के टीलों की खुदाई की है, इस खुदाई में कुछ ऐसी चीजें मिली हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि इस खुदाई में सबसे प्राचीन मंदिर के अवशेष और शिवलिंग मिलें हैं। अनुमान लगाया जा रहा है यह मंदिर पांचवी सदी के हैं। इस खुदाई में और भी प्राचीन मूर्तियों की मिलने की संभावना जताई जा रही है।

सावधानी से हो रहा है काम

पुरातत्व विभाग का कहना है कि अगर यहां पार्वती मंदिर गुप्तकालीन पांचवी सदी के हैं तो खुदाई में मिला शिवलिंग और मंदिर भी पहली या पांचवी सदी के हो सकते हैं। खंभों में चल रही इस खुदाई को एएसआई विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में किया जा रहा है। वहीं खुदाई में मिलने वाली संपत्ति किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन जगहों पर बहुत ही सावधानी से काम हो रहा है, वहीं जिस जगह पर खुदाई हो रही है, वहां धागे से निशान भी बनाए गए हैं।

End Of Feed