MP News: कांग्रेस नेताओं ने आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को 5 लाख रुपये से भरी गुल्लक दी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और पार्टी के अन्य नेता दिवंगत व्यापारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के बच्चों से मिलने सीहोर जिले के आष्टा कस्बे पहुंचे और बच्चों को पांच लाख रुपए से भरी गुल्लक भेंट की।
आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को 5 लाख रुपये से भरी गुल्लक दी (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और कुछ भाजपा सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को पांच लाख रुपये से भरी गुल्लक भेंट की।उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भावनाओं के अनुरूप उठाया गया है, जिन्हें इन बच्चों ने अपनी गुल्लक भेंट की थी, जब वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत राज्य के दौरे पर आए थे।
आष्टा कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में वर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस ने बच्चों को गुल्लक भेंट कर अपना कर्तव्य निभाया है और संकट और (पार्टी) दुख की इस घड़ी में उनका साथ देगी। हम उनकी शिक्षा और अन्य जरूरतों की जिम्मेदारी भी लेंगे।' उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर बच्चों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दंपति के बच्चों ने राहुल गांधी की पदयात्रा के दौरान उन्हें अपना गुल्लक भेंट किया था और उन्हें प्यार से 'गुल्लक टीम' कहा जाता था। मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा पिछले शुक्रवार को आष्टा कस्बे में अपने घर में फंदे से लटके पाए गए थे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक पत्र में मनोज परमार ने आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय और भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। परमार ने गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं से स्कूल जाने वाले उनके दो बच्चों की देखभाल करने का भी आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आज का मौसम, 18 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरे का अलर्ट, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें; जानें अपने शहर का हाल
यहीं पर यज्ञ करने के बाद ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, तीर्थों का तीर्थ है ये शहर
Noida Spy Camera: शॉकिंग! नोएडा के एक ‘प्ले स्कूल' के टॉयलेट में मिला 'स्पाई कैमरा', पकड़ा गया डॉयरेक्टर
दिल्ली एनसीआर में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचा; जानें मौसम अपडेट
चौड़ा होगा NH-102 A, दो लेन हाईवे पर हवा से होगी बात; जानें क्या है रूट मैप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited