ग्वालियर में एक ओर झुकी बहुमंजिला इमारत, 27 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात
ग्वालियर में एक बहुमंजिला इमारत का पिलर क्षतिग्रस्त होने से इमारत एक ओर झुक गई। इस चार मंजिला इमारत में 27 परिवार रहते हैं। जिन्हें सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सहारे के लिए पिलर के साथ जैक लगाया है।
ग्वालियर
- चार मंजिला इमारत का पिलर क्षतिग्रस्त
- नगर निगम ने खंभे के साथ लगाया जैक
- लोगों मेंं भवन निर्माता को लेकर नाराजगी
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारिश के मौसम में एक बहुमंजिला इमारत का पिलर दरक गया, जिसके चलते इमारत एक तरफ झुक गई और इसमें रहने वाले 27 परिवारों ने रात सड़क पर गुजारी। नगर निगम को इस बात की जानकारी मिली तो सहारे के लिए खंभे के साथ जैक भी लगाया गया। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।
धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए लोग
मिली जानकारी के अनुसार थाटीपुर इलाके में यह बहुमंजिला इमारत है। इस इमारत में 27 परिवार रहते हैं और पूरी इमारत में चार मंजिल है। मंगलवार की देर रात अचानक लोगों ने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। नीचे आकर देखा तो एक पिलर टूटा हुआ था। फिर इमारत में रहने वाले सभी लोग सड़क पर आ गए। इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात को जब उन्होंने जोर का धमाका सुना तो उन्हें लगा कि जैसे कुछ हुआ हो। नीचे आकर देखा तो एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। इतना ही नहीं इमारत एक तरफ झुक भी गई है। इसके बाद इस इमारत में रहने वाले सभी लोग सड़क पर आ गए।
मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी
इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनका सारा सामान घर में है और उनके लिए खाने तक का इंतजाम नहीं है। भवन निर्माता को लेकर भी नाराजगी है। एक इमारत का पिलर दरकने और इमारत के झुकने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्या कार्रवाई की जा रही है भवन निर्माता के खिलाफ या अन्य के खिलाफ, वो जानकारी देने को तैयार नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited