Bullet Train: बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, सूरत और वापी के बीच नदियों पर सभी 9 पुल बनकर तैयार

Bullet Train Corridor: मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वापी से सूरत के बीच नदी पर बन रहे सभी नौ पुल बनकर तैयार हो गए हैं। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। खरेरा नदी पर बना पुल 120 मीटर लंबा है और इसमें तीन बड़े गर्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक 40 मीटर लंबा है।

फाइल फोटो।

Bullet Train Corridor: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस परियोजना के तहत वापी और सूरत के बीच बनाए जा रहे सभी नौ रिवर पुल अब पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। गुजरात के नवसारी जिले में स्थित खरेरा नदी पर बना पुल इस परियोजना का सबसे हालिया पुल निर्माण है। यह पुल गुजरात में बनाए जा रहे कुल बीस पुलों में से बारहवां है। बता दें कि 29 अक्टूबर को इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

पुल की खासियत

जानकारी के अनुसार, खरेरा नदी पर बना पुल 120 मीटर लंबा है और इसमें तीन बड़े गर्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक 40 मीटर लंबा है। पुल के खंभे 14.5 से 19 मीटर ऊंचे हैं और इनमें एक गोलाकार खंभा और तीन अन्य खंभे शामिल हैं। यह पुल वापी और बिलिमोरा स्टेशनों के बीच स्थित है। यह पुल उन कई नए पुलों में से एक है जो इस कॉरिडोर में बहने वाली नदियों पर बनाए जा रहे हैं।

इन जगहों पर बने पुल

वापी-सूरत खंड पर बने नौ पुलों में खरेरा, कोलक, पार, औरंगा, पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, कावेरी और वेंगानिया नदियों पर बने पुल शामिल हैं। ये पुल वलसाड और नवसारी जैसे कई जिलों को जोड़ते हैं। इसके अलावा, इस खंड के बाहर तीन अन्य नदी पुल भी पूरे हो चुके हैं। इनमें वडोदरा जिले में धाधर नदी, खेड़ा जिले में मोहर नदी और खेड़ा जिले में वत्रक नदी पर पुल निर्माण शामिल हैं।

End Of Feed