Mumbai Coastal Road: जल्द खुलेगा मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा फेज, जानें कब से कब तक होगी वाहनों की आवाजाही

Mumbai Coastal Road: मुंबई कोस्टल रोड का कार्य चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले फेज के बाद अब दूसरे फेज को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। 10 जून को सीएम एकनाथ शिंदे कोस्टल रोड के दूसरे फेज का दौरा करेंगे।

Mumbai Coastal Road

मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा हिस्सा खुलने के लिए तैयार

Mumbai Coastal Road: मुंबई कोस्टल रोड के पूरा होने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। लोगों का ये इंतजार एक-एक करके खत्म हो रहा है।। क्योंकि कोस्टल रोड के दूसरा हिस्से को बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने वाली है। दूसरा फेज में मरीन ड्राइव से हाजी अली तक यात्रा केवल 7 मिनटों में पूरी होगी। दूसरे फेज के खुलने से पहले आज यानी 10 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोस्टल रोड का दौरा करेंगे।

कब खुलेगा मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा फेस

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मवीर स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई कोस्टल रोड की दूसरी अंडरग्राउंड टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार, 11 जून को खोला जाएगा। मुंबई कोस्टल रोड के दूसरे फेज पर वाहनों की आवाजाही सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक यहां परियोजना का शेष कार्य पूरा किया जाएगा। बता दें कि ये मार्ग सप्ताह में केवल 5 दिन सोमवार से शुक्रवार के लिए खुलेगा। शनिवार और रविवार को परियोजना का शेष कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Heat Wave Live Updates: दिल्ली में चार दिन के लिए लू का येलो अलर्ट, यूपी का सबसे गर्म शहर रहा प्रयागराज

मुंबई कोस्टल रोड

मरीन ड्राइव से हाजी अली तक जाने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है। लेकिन मुंबई कोस्टल रोड से दोनों के बीच यात्रा करने में मात्र 7 मिनट का समय लगेगा। मुंबई कोस्टल रोड बीएमसी की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की लागत लगभग 12,700 करोड़ रुपये है। ये दक्षिण मुंबई को वर्ली से जोड़ेगी। 10.85 किमी लंबे कोस्टल रोड पर 8 लेन बनाई गई है। वहीं सुरंग में 6 लेन है।

सीएम करेंगे मुंबई कोस्टल रोड के दूसरे फेज का दौरा

10 जून राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई कोस्टल रोड के दूसरे फेज का दौरा करेंगे और आवागमन के लिए रोड को खोला जाएगा। लेकिन 11 जून से ही दूसरे फेज पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। कोस्टल रोड को वाहनों के लिए खोले जाने पर बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि सीएम ने बारिश से पहले कोस्टल रोड के जितने हिस्से का कार्य पूरा हुआ है, उस हिस्से को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए थे। कोस्टल रोड के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, मंत्री दीपक केसरकर, मंगल प्रभात लोढ़ा, बीएमसी कमिश्नर भूषण गगराणी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited