Toddler Death: मुंबई के जुहू इलाके में कॉलेज स्टूडेंट के गिरने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

toddler dies in juhu mumbai: मुंबई के जुहू इलाके में एक कॉलेज स्टूडेंट के गलती से उस पर गिरने से दो साल की बच्ची की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

कॉलेज स्टूडेंट के गिरने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

toddler dies in juhu mumbai: मुंबई के जुहू इलाके में एक दो साल की बच्ची की दुखद मौत हो गई, जब कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्त के साथ खेल-खेल में बात करते हुए गलती से उस पर गिर गया। स्टूडेंट पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह घटना गुरुवार 2 जनवरी को हुई, जब बच्ची अपने परिवार की दुकान के पास खेल रही थी।

पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट हर्षद गौरव अपने दोस्त शाहनवाज अंसारी से बात करते हुए और उसे धक्का देते हुए दुकान के पास पहुंचा, तभी यह हादसा हुआ। बच्ची की मां ने पहले दोनों को बच्ची से दूर जाने के लिए कहा था और उन्हें चेतावनी दी थी कि वे इतने पास न खेलें, लेकिन उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया गया।

End Of Feed