नागपुर में HMPV के दो मामले, सात और 13 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Nagpur HMPV Case: महाराष्ट्र के नागपुर में 2 बच्चों की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों में खांसी-बुखार के लक्षण पाए गए हैं।

नागपुर में HMPV के दो मामले

Nagpur HMPV Case: तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गुरजार के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपीवी के 2 मरीज मिले हैं। यहां दो बच्चों की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आई है। इन दोनों बच्चों में खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए। 3 जनवरी को निजी अस्पताल में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

HMPV से दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार, यह दोनों बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित थी और 3 जनवरी को उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान बच्चों के कई टेस्ट हुए और टेस्ट की रिपोर्ट आने पर वह एचएमपीवी पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के अनुसार यह वायरस पहली बार नीदरलैंड्स में 2001 में पाया गया था।

क्या इस वायरस से भी होगी कोविड जैसे स्थिति ?

भारत के कई राज्यों में एचएमपीवी वायरस के कई मामले सामने आ गए हैं। इसके बाद से लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। लोगों को डर है कहीं एक बार फिर कोविड जैसी स्थिति न हो जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एचएमपीवी वायरस से कोविड-19 जैसे स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों को सतर्क रहकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

End Of Feed