महाराष्ट्र में सिर्फ मराठवाड़ा में ही छह महीने में 430 किसानों ने की आत्महत्या, सबसे ज्यादा बीड़ में मौतें
महाराष्ट्र में हर साल सैकड़ों किसान आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर लेते हैं। खेती में हो रहे नुकसान को किसान सहन नहीं कर पाते हैं और खुद को मार डालते हैं।
महाराष्ट्र में सैकड़ों किसानों ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक)
- महाराष्ट्र में नहीं थम रहा किसानों की मौत का सिलसिला
- आर्थिक तंगी के कारण किसान कर रहे हैं आत्महत्या
- बीड में 101 किसानों ने आत्महत्या की
महाराष्ट्र में इस साल भी किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। सरकार भले ही किसानों की भलाई को लेकर लाख दावे करे, लेकिन मरते किसान सरकारी योजनाओं की पोल खोलते ही रहे हैं। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में ही पिछले छह महीनों में 430 किसानों ने आत्महत्या कर ली है।
ये भी पढ़ें- मुंबई में नौ घंटों में 101.8 मिमी बारिश, IMD ने जारी कर दिया है रेड अलर्ट; मध्य रेलवे की सेवाएं बाधित
430 किसानों ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 2024 के पहले छह महीने में कुल 430 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें सबसे अधिक 101 मौतें बीड जिले में हुई हैं। बीड राज्य के कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे का गृह क्षेत्र है। अधिकारी ने कहा- "जून में बीड में 30 किसानों ने आत्महत्या की। बीड में आत्महत्या के 101 मामलों में से 46 मामले एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि के पात्र थे, पांच मामले अयोग्य घोषित किए गए और 50 मामलों में विचार किया जा रहा है।’
मराठवाड़ा क्षेत्र में सूखे से स्थिति खराब
मराठवाड़ा क्षेत्र अक्सर सूखा से प्रभावित रहता है। अधिकारी ने बताया कि कुल 430 में से 256 मामले अनुग्रह राशि के पात्र थे, जिनमें से 169 मामलों में सहायता दी गई जबकि 20 को खारिज कर दिया गया और 154 मामलों में जांच जारी है।
कहां-कहां किसानों ने की आत्महत्या
संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बीड में 101 किसानों ने आत्महत्या की जबकि छत्रपति संभाजीनगर में 64, जालना में 40, परभणी में 31, हिंगोली में 17, नांदेड़ में 68, लातूर में 33 और धाराशिव में 76 किसानों ने अत्महत्या की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited