Mumbai News: मुंबई में मीरा रोड पर मौजूद अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

पिछले कुछ महीनों से कभी स्कूलों को तो कभी होटलों और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। कभी ईमेल के जरिए तो कभी फोन कॉल करके मिलने वाली इन धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मुंबई में मीरा रोड पर मौजूद एक अस्पताल को आज ऐसी ही धमकी मिली।

मुंबई के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई में मीरा रोड पर मौजूद एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने यहां बैरिकेड लगाकर आवाजाही बंद कर दी है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है और बम की तलाश की जा रही है।

इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता अस्पताल के कोने-कोने को छान रहे हैं। हर संभावित खतरे को दूर किया जा रहा है। लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।

बता दें कि हाल के समय में कभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, तो कभी हवाई जहाज में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा है। अस्पतालों में बम होने की खबर भी ईमेल और फोन कॉल के जरिए मिली है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इन सभी मामलों में बम होने की खबर अफवाह ही साबित हुई है।

End Of Feed