Palghar News: पुलिसकर्मी मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो क्लिप हुआ वायरल, SP ने गिराई गाज

Palghar Crime Branch: पालघर पुलिस अधीक्षक मनमाने पुलिस कर्मियों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में कानून व्यवस्था के मद्देनजर फेर बदल किया गया है। वहीं, लोकल क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें पैसे की मांग की जा रही है।

Maharashtra Palghar: पुलिस कर्मी कर रहा था पैसे की मांग, ऑडियो क्लिप हो गया वायरल, SP ने लिया जांच रडार पर, जाने क्या हुआ?

Palghar Crime Branch: महाराष्ट्र के पालघर जिले में बेलगाम पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक लगाम कसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पुलिस की छवि को खराब करने वाले अधिकारियों पर नकेल कसते हुए पालघर पुलिस अधीक्षक मनमाने पुलिस कर्मियों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में कानून व्यवस्था के मद्देनजर फेर बदल किया गया है। वहीं, लोकल क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें पैसे की मांग की जा रही है।

कानून व्यवस्था में किया फेरबदल

दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर फेरबदल किया है। पालघर में लोकल क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी नीरज शुक्ला का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। आरोप है कि ऑडियो क्लिप में पैसे की माँग की गई थीं। हालांकि पुलिस वायरल आडियो की जाँच कर रही है।

पुलिसकर्मी SP की जाँच रडार पर

लेकिन वायरल ऑडियो क्लिप के बाद नीरज शुक्ला को लोकल क्राइम ब्रांच से पालघर नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया है। इसके साथ ही शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी अब भी पालघर के एसपी (SP) की जाँच के रडार पर हैं। हालांकि ऐसे में यह भी देखना होगा कि जाँच के दायरे में और कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी आते है?

End Of Feed