Mumbai Car Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में आग का गोला बनी लग्जरी कार, देखते ही देखते जलकर राख

Mumbai Car Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में एक लग्जरी कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई। हालांकि, उसमें सवार लोगों की जान बच गई।

घटनास्थल की तस्वीर।

Mumbai Car Fire: मुंबई शहर की व्यस्त सड़कों पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक BMW कार में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना जोगेश्वरी इलाके के एक व्यस्त ब्रिज पर हुई, जिससे यातायात बाधित हो गया और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

कार में अचानक लगी आग

बता दें कि कार ब्रिज से गुजर रही थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार लोग किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई और उसका सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा रहा।

ब्रिज पर लगा लंबा जाम

आग लगने की इस घटना से ब्रिज पर जाम लग गया। वाहनों के लिए ब्रिज पार करना मुश्किल हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

End Of Feed