Maharashtra: रायगढ़ में अल्कोहल टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, 200 मीटर दूर तक फैली लपटें
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में खोपोली हाइवे पर कच्चे अल्कोहल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई। अल्कोहल के रिसाव से आग 200 मीटर से ज्यादा दूर तक फैल गई। जिससे सड़क के किनारे घास में आग लग गई और वहां बसी बस्तियों को भी खतरा पैदा हो गया। फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है। यह टैंकर मेडिसिन कंपनी में डिलिवरी के लिए जा रहा था।
रायगढ़ में रोड एक्सीडेंट
Raigad Tanker Fire: मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खोपोली हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। बुधवार सुबह खोपाली हाइवे पर एक टैंकर के पलटने से उसमें भीषण आग लग गई। यह हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से यह आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई। आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई। हादसे को देखते हुए ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
मेडिसिन कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था टैंकर
यह हादसा बुधवार (आज) सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास हुई। बता दें कि टैंकर में कच्चा अल्कोहल था। यह टैंकर मेडिसिन कंपनी की डिलीवरी को लेकर जा रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग के चलते यह हादसा हुआ। ओवर स्पीड से टैंकर पलट गया और इसमें आग लग गई। एहतियात के तौर पर इस इलाके में यातायात रोक दिया गया है और बिजली आपूर्ति काट दी गई है। आग से सड़क के किनारे पहाड़ियों पर बसी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खोपोली शिल्पटा में टैंकर पलट गया। टैंकर में लगी आग से सड़क के किनारे की घास में आग लग गयी और आग फैलने लगी।
ये भी पढ़ें - Christmas 2025: क्रिसमस के जश्न में डूबा हिंदुस्तान, रोशनी से नहाए गिरिजाघर; उत्तर से दक्षिण तक यीशु पर उमड़ रहा प्यार!
अल्कोहल के रिसाव से फैली आग
हादसे में अल्कोहल के रिसाव के कारण हाइवे के किनारे पर भी आग की लपटें दिखने लगी जहां तक अल्कोहल फैल रहा था। खोपोली दमकल की टीम के साथ स्थानीय ग्राम वासियों ने भी आग बुझाने का काम शुरू किया। टाटा और आईआरबी के भी फायर टेंडर मंगाए गए फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस हादसे ने जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की याद दिला दी है। जयपुर-अजमेर रोड पर 20 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया था। हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। (इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited