Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी केरल से गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच

Mumbai Airport को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को मुंबई पुलिस ने केरस से गिरफ्तार किया है। आरोपित व्यक्ति को मुंबई लाया जा रहा है।

Mumbai Airport

धमकी भरा मेल भेजने पर मुंबई पुलिस ने केरल से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : भाषा

Mumbai News: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।

मुंबई एटीएस कर रही मामले की जांच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन करने वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू की।

ईमेल में लिखा गया, ‘‘यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर दिए गए पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किये गये तो हम 48 घंटों में टर्मिनल-दो को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा।’’

आईपीसी की कई धारओं के तहत मामला दर्ज

अधिकारी ने कहा कि सहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और धारा 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि एटीएस के साइबर प्रकोष्ठ ने उस ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस’ का पता लगाया, जिससे केरल से ईमेल भेजा गया था। इसके बाद एक टीम केरल के लिए रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है और सहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited