मुंबई पर सौगातों की बरसात, अटल सेतु के बाद अब मिलेगा एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें डिटेल

Navi Mumbai National Airport: मुंबई को अटल सेतु के बाद अब एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने वाला है। ये एयरपोर्ट मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्‍ट की खासियत:

अटल सेतु। (सांकेतिक फोटो)

Navi Mumbai National Airport: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में मुंबई को ‘अटल सेतु’ की सौगात दी है। 22 किलोमीटर लंबा ये पुल देश का पहला समुद्री पुल भी है जिसे ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ नाम से भी जाना जाता है। इस अटल सेतु के उद्घाटन के बाद अब मुंबई को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी सौगात मिलने वाली है। इस एयरपोर्ट का नाम ‘नवी मु्ंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ है जिसे उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी बनाएगी। बता दें कि, इस समय मुंबई एयरपोर्ट का मैनेजमेंट भी अडानी ग्रुप ही संभालता है। कहा जा रहा है कि, ये एयरपोर्ट अपने निकट बनने वाले नए शहर को एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कमर्शियल ऑपरेशन 31 मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट पर तकरीबन 18,000 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं। बता दें कि, प्रोजेक्‍ट का 55 से 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

हर साल 9 करोड़ यात्री करेंगे सफर

नवी मु्ंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री कई तरह से लाभान्वित होंगे। इस प्रोजेक्‍ट की सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि, इसका काम पूरा होने के बाद तकरीबन 9 करोड़ यात्री हर साल सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्‍ट का काम पांच चरणों में पूरा होने की बात कही जा रही है। अडानी ग्रुप नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 2025 तक पूरा कर देगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्‍या दो करोड़ के लगभग होगी। बता दें कि, जब इस प्रोजेक्‍ट की पांचों चरण का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद द इस हवाई अड्डे पर चार टर्मिनल और दो हवाई पट्टियां होंगी। इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट को सड़क, रेल, मेट्रो और जल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

अटल सेतु की भूमिका

18,000 करोड़ रुपए की लागत से बना ‘अटल सेतु’ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क मार्ग से जोड़ेगा। वहीं, इस नए एयरपोर्ट के स्‍थानीय क्षेत्र में एक नए शहर को विकसित किया जाएगा जहां कई प्रकार की फैसिलिटी होंगी और उसके पास औद्योगिक इकाइयों को भी विकसित किया जाएगा। बता दें कि, इस पूरे क्षेत्र को ‘नैना’ (नवी मु्ंबई एयरपोर्ट इंफ्लूएंस नोटिफाइड एरिया) नाम से जाना जाएगा।

End Of Feed