आखिर यह नई दरगाह किसकी है, अगर नहीं हुई ध्वस्त तो खुद गिरा देंगे, राज ठाकरे की चेतावनी

New Haji Ali Dargah: एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा कि माहिम के पास बीच समंदर में नई दरगाह किसकी बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई को तो वो खुद उस दरगाह को ध्वस्त कर देंगे।

राज ठाकरे, एमएनएस चीफ

New Haji Ali Dargah: एमएनएस मुखिया राज ठाकरे ने कहा कि माहिम तट पर यह दरगाह किसकी है। उन्होंने ड्रोन से ली गई तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि आखिर किसकी दरगाह बनाई जा रही है। अगर उस दरगाह को तुरंत ध्वस्त नहीं किया गया तो उसी जगह पर वो भव्य गणपति का मंदिर बनाएंगे। गुड़ी पड़वा के दिन उन्होंने एक वीडियो क्लिप के जरिए दावा किया कि माहिम तट के पास दरगाह बनाया जा रहा है। पहले तो इस जगह पर कुछ भी नहीं था। अगर इस अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगी तो वो उसे ध्वस्त करने से नहीं हिचकेंगे। यह वीडियो एमएनएस(MNS) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि समंदर के बीच में नए हाजी अली दरगाह(Haji ali Dargah) को बनाया जा रहा है। दिन के उजाले में अवैध निर्माण किया जा रहा है। लेकिन पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।

वीडियो में कुछ खंभों के साथ तट के पास एक द्वीप-प्रकार का छोटा खंड दिखाया गया है। इसने कुछ लोगों को सीट के पानी से गुजरते हुए और राज ठाकरे को 'दरगाह' के रूप में दावा करने के लिए अपना सम्मान पेश करते हुए देखा। मैं देश के संविधान का पालन करने वाले मुसलमानों से पूछना चाहता हूं: क्या आप इसकी निंदा करते हैं? मैं झुकना नहीं चाहता, लेकिन जरूरत पड़ने पर मुझे यह करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर किस तरह की राजनीति हो रही है। इसके साथ यह भी कहा कि चाहे उद्धव ठाकरे हों या एकनाथ शिंदे दोनों नाकाम रहे हैं। शिवसेना के प्रतीक चिन्ह को संभालने की क्षमता इन दोनों में से किसी की नहीं है।

End of Article
ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed