छठ के बाद मुंबई से कटिहार और दानापुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Chhath Special Train: सेंट्रल रेलवे छठ पूजा के बाद मुंबई से दो वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें से एक ट्रेन सीएसएमटी मुंबई से चलकर कटिहार पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का शेड्यूल नीचे दिया गया है।
छठ के बाद स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक फोटो)
Chhath Special Train: त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से तमाम स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे लोग आसानी से अपने घर जा सके। इसी क्रम में सेंट्रल रेलवे भी छठ पूजा बाद दो वन वे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें मुंबई से दानापुर और कटिहार के लिए चलेंगी। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन वन-वे स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
CSMT-कटिहार वन-वे स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01199 वन-वे स्पेशल 8 नंवबर को दोपहर 3:30 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नवगछिया होते हुए जाएगी। यह ट्रेन अगले दिन 9 नवंबर को रात 2.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
LTT-दानापुर वन-वे विशेष
ट्रेन नंबर 01049 वन वे-स्पेशल ट्रेन एलटीटी मुंबई स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 9 नवंबर को रात 11:55 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी। रास्ते में यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी। जिनमें ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल हैं। जिसके बाद 11 नवंबर को यह ट्रेन सुबह 9.00 बजे दानापुर पहुंच जाएगी।
कब से शुरू होगा रिजर्वेशन
वन-वे स्पेशल ट्रेन नंबर 01049 की बुकिंग स्पेशल शुल्क पर 7 नवंबर को दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगी। वहीं ट्रेन नंबर 01199 की बुकिंग स्पेशल किराए पर 8 नवंबर को शुरू होगी। इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों या वेबसाइट http://www.irctc.co.in की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited