Maharashtra News: महाराष्ट्र में दूषित पानी का कहर, 93 लोग हुए बीमार

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुगांव टांडा गांव में कुएं का दूषित पानी पीने के 93 लोगों बीमार हो गए। जिसके बाद कुएं को बंद कर दिया गया है और शुद्ध पानी की आपूर्ति पास के जल शोधन संयंत्र से की जा रही है।

महाराष्ट्र में दूषित पानी का कहर

मुख्य बातें
  • मुगांव टांडा गांव में दूषित पानी का कहर
  • 93 लोग गंदा पानी पीने से बीमार
  • गांव में डॉक्टरों की एक टीम तैनात

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दूषित पानी पीने से कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई है। सोमवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी की नांदेड़ जिले के एक गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 93 लोग बीमार पड़ गए। ये सभी लोग पेट के संक्रमण से ग्रसित हैं। इन सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत है। इतनी अधिक संख्या में एक ही गांव के लोगों के बीमार पड़ने के कारण डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया है।

दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग

अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मुगांव टांडा गांव का है जो नांदेड़ जिले में है। यहां 107 मकान हैं और 440 लोग रहते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट में दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि 56 मरीजों का मुगांव टांडा गांव में उपचार किया गया जबकि 37 लोगों को पड़ोसी गांव मांजाराम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

End Of Feed