Maharashtra News: महाराष्ट्र में दूषित पानी का कहर, 93 लोग हुए बीमार
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुगांव टांडा गांव में कुएं का दूषित पानी पीने के 93 लोगों बीमार हो गए। जिसके बाद कुएं को बंद कर दिया गया है और शुद्ध पानी की आपूर्ति पास के जल शोधन संयंत्र से की जा रही है।
महाराष्ट्र में दूषित पानी का कहर
- मुगांव टांडा गांव में दूषित पानी का कहर
- 93 लोग गंदा पानी पीने से बीमार
- गांव में डॉक्टरों की एक टीम तैनात
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दूषित पानी पीने से कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई है। सोमवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी की नांदेड़ जिले के एक गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 93 लोग बीमार पड़ गए। ये सभी लोग पेट के संक्रमण से ग्रसित हैं। इन सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत है। इतनी अधिक संख्या में एक ही गांव के लोगों के बीमार पड़ने के कारण डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया है।
दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग
अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मुगांव टांडा गांव का है जो नांदेड़ जिले में है। यहां 107 मकान हैं और 440 लोग रहते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट में दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि 56 मरीजों का मुगांव टांडा गांव में उपचार किया गया जबकि 37 लोगों को पड़ोसी गांव मांजाराम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें - Kanpur Rain: कानपुर में झमाझम बरसे मेघ, तालाब बनी सड़कें, मूसलाधार बारिश से जूही पुल जलमग्न
अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के बीमार पड़ने के कारण गांव में चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई। उन्होंने कहा, "हमने एक सर्वेक्षण किया और संक्रमण संभवत: एक कुएं के पानी से हुआ है, जहां से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है। दूषित पानी पीने के कारण बीमार हुए लोगों को देखते हुए कुएं को बंद कर दिया गया है और पास के जल शोधन संयंत्र से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited