'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव...', शिंदे की बात सुनकर ठहाके मारने लगे अजित पवार

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इसी बीच, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने को लेकर अजित पवार के लिए कहा कि दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है, जिस पर अजित पवार समेत अन्य नेता ठहाका मारकर हंसने लगे।

एकनाथ शिंदे और अजित पवार।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। गुरुवार को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होना है। इसी बीच, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह आज शाम को बताएंगे कि वह कल शपथ लेंगे या नहीं, तभी अजित पवार ने बीच में टोकते हुए कहा कि कल मैं तो शपथ लेने वाला हूं इनका पता नहीं। इस पर एकनाथ शिंदे ने जोर से ठहाका लगाया।

ठहाके मारने लगे अजित पवार

अजित पवार की बात पर जोरदार ठहाका लगाते हुए मजाकिया अंदाज में एकनाथ शिंदे ने कहा कि दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है। इस पर अजित पवार ठहाके मारकर हंसने लगे। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक आम आदमी के तरह ढाई साल मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। हमने ढाई साल एमवीए द्वारा बंद प्रोजेक्ट को चलाने का काम किया। हमने राज्य में ढाई साल तक विकास और कल्याणकारी कामकाज किया, जो अगले पांच साल तक चलता रहेगा।

शिंदे ने फडणवीस को दिया धन्यवाद

इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का भरपूर साथ मिला। देवेंद्र फडणवीस को सीएम के तौर पर प्रस्तावित करने का मौका मुझे मिला। मुझे इस बात की खुशी है। उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर से नए सीएम बनने की बधाई देता हूं।

End Of Feed