Thane Accident: ठाणे में सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
Thane Accident: ठाणे के मुख्य घोड़बंदर रोड पर सूरज वाटर पार्क पास एक अनियंत्रित ट्रक दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए मेट्रो के निर्माण स्थल पर गड्ढे मे गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है। पुलिस ने नाबालिग ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
ठाणे में अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर
Thane Accident: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद ट्रक मेट्रो निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक ने मारी 2 ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर
पुलिस ने बताया कि घटना शहर के मुख्य घोड़बंदर रोड पर सूरज वाटर पार्क के पास देर रात ढाई बजे हुई और इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और फिर मेट्रो निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में जा गिरा। अधिकारी ने आगे बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा में सवार स्थानीय निवासी जितेन्द्र मोहन कांबले (31) घायल हो गए और उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे ऑटो रिक्शा में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नाबालिग वाहन चालक हिरासत में
जानकारी के अनुसार, ट्रक चलाने वाले 15 वर्षीय नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कासरवडवली पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की। यातायात पुलिस ने बाद में एक टोइंग वाहन (अन्य वाहन या वस्तु को खींचकर ले जाने वाला ट्रक या भारी वाहन) की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और ऑटो-रिक्शा को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
देहरादून में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा उत्तराखंड
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नेता जी ने शराब और रुपये बांटे या धमकी दी तो इन नंबरों पर करें शिकायत
आज का मौसम, 13 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
आज का मौसम, 12 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, आज इन राज्यों बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Delhi Fire: एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, दो लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited