एक्वा लाइन मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रूट पर 1 जुलाई से चल सकती है Metro

एक्वा लाइन मेट्रो का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। खुशखबरी ये है कि 12 किमी का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू हो सकता है। मेट्रो-3 के इस पहले चरण में डिपो का काम लगभग 99.5 फीसद पूरा हो चुका है। ट्रायल रन चल रहा है और जल्द आप इस रूट पर यात्रा कर पाएंगे।

1 जुलाई से चल सकती है एक्वा लाइन मेट्रो

लोकल ट्रेन को मुंबई (Mumbai Local) की लाइफलाइन माना जाता है। लेकिन धीरे-धीरे मेट्रो (Mumbai Metro) मुंबईकर की जिंदगी का अहम हिस्सा बनते जा रही है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) मेट्रो 3 यानी एक्वा लाइन (Aqua Line) के पहले चरण यानी को शुरू करने की तैयारियों में जुटा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो-3 का फेज-1 पहली जुलाई को ऑपरेशनल हो सकता है। चलिए जानते हैं एक्वालाइन के बारे में सब कुछ -

आरे डिपो का काम लगभग पूराइस लाइन पर बनाए जा रहे आरे डिपो का काम 99.5 फीसद तक पूरा हो चुका है। इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनें आरे और बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) के बीच चलेंगी। मुंबई मेट्रो ने इस लाइन पर ट्रायल रन शुरू भी कर दिया है और जल्द ही रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) को बुलाकर ट्रायल के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करने के लिए बुलाया जाएगा। RDSO ही इस लाइन पर यात्री सेवा शुरू करने की मंजूरी भी देगा।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कुछ छोटे-छोटे फिनिशिंग कार्य, ट्रायल्स और टेस्ट अभी बचे हैं। हालांकि, आरे डिपो लगभग पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि हो सकता है 1 जुलाई तक यहां का मेन ऑपरेशन और कंट्रोल रूम चालू न हो पाए। इसके लिए बीकेसी में एक ऑपरेशन और कंट्रोल रूम बैकअप के तौर पर तैयार है, जो ट्रेनों के ऑपरेशन को संभालेगा।

End Of Feed