Thane में सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत, शहर में लगंगे 7500 एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सीसीटीवी कैमरे
Thane News: ठाणे जिले में सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने एआई समेत एडवांस टेक्नोलॉजी वाले 7500 सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है।
ठाणे में सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समेत एडवांस टेक्नोलॉजी वाले करीब 7,500 सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी है।
ठाणे में सुरक्षा व्यवस्था होगी और बेहतर
ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कुल 7500कैमरों में से 3,500 कैमरे ठाणे शहर में, 1,500 भिवंडी में और शेष कैमरे आयुक्तालय के अंतर्गत विभिन्न अन्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए कैमरे उन्नत प्रौद्योगिकियों से लैस होंगे, जिनमें एआई (AI) क्षमताएं, चेहरे की पहचान और नंबर प्लेट पहचान के लिए ‘रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन’ (RLVD) की सुविधा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रौद्योगिकियों की मदद से, नियम तोड़ने और अपराध में शामिल वाहनों की शीघ्र पहचान हो सकेगी तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अधिक मजबूती मिलेगी।
डुंबरे ने कहा कि सरकार के ‘सुरक्षित ठाणे’ दृष्टिकोण के अनुरूप इन कैमरों को बड़े सार्वजनिक क्षेत्रों में मौजूदा प्रणालियों के साथ एकीकृत करने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस पहल से एक व्यापक निगरानी नेटवर्क तैयार होने की उम्मीद है, जिससे लोगों की सभी पहलुओं से सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर के MLA ने दिया इस्तीफा; मुस्लिमों को लेकर केजरीवाल पर लगाए आरोप
आज का मौसम, 10 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight शिमला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठंड, दिल्ली-यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Noida में फर्जी फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख का सामान बरामद; तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र के बीड में सरपंच का अपहरण, हत्या कर शव को फेंका; दो आरोपी गिरफ्तार
अगले 10 दिनों का मौसम: Delhi NCR में सताएगी ठंड या मिलेगी राहत, ठिठुरन से कांपेगा यूपी और बिहार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited