Maharashtra: ATM उखाड़कर ले गए चोर, चार घंटे तक पीछा करने के बाद 21 लाख कैश बरामद; आरोपी फरार

महाराष्ट्र के बीड में चोरों ने एक एटीएम में चोरी किया। चोरों ने इसे अंजाम देने के लिए एटीएम ही उखाड़ लिए। हालांकि, पुलिस ने चार घंटे तक पीछा और 21 लाख कैश बरामद किया।

एटीएम उखाड़ता चोर।

Maharashtra: आपने चोरी की कई तरीके देखे होंगे। कहीं आप ताला तोड़कर तो कहीं दरवाजा तोड़कर चोरी करते हुए देखे होंगे। क्या आपने कभी किसी एटीएम को उखाड़ते हुए देखा है। चोरी का ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के बीड के धारुर से आया है, जहां चोरों ने रेनकोट पहनकर इसे अंजाम दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो शनिवार का बताया जा रहा है।

एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर

चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए रस्सी और कार का सहारा लिया है। सबसे पहले रस्सी लेकर एसबीआई एटीएम के अंदर घुसते हैं, फिर रस्सी को एटीएम में फंसाते हैं और कार की मदद से रस्सी को खींचते हैं, लेकिन पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाता है। हालांकि, कई बार ऐसा करने पर एटीएम उखड़ जाता है।

चार घंटे तक चोरों का पीछा

इसके बाद चोरों ने एटीएम को गाड़ी में डाला और फरार है। यह पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने चोरों का पीछा किया और करीब 61 घंटे तक चोरों का पीछा करने के बाद और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी।
End Of Feed