'डर के आगे जीत है'! ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे बदमाशों पर उल्टा पड़ा पैंतरा; पिस्तौलों को दुकानदार ने बना दिया खिलौना

महाराष्ट्र के ठाणे में ज्वेलरी शॉप में लूट के वास्ते घुसे लुटेरों का दांव उल्टा पड़ गया। तमंचे-बंदूक के सहारे ज्वैलर्स को चूना लगाने पहुंचे लुटेरे दुकानदार का साहस देख भाग खड़े हुए।

robbery Case in Mumbai

मुंबई में लूट की कोशिश

मुंबई: ठाणे में बंदूक के बल पर ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे लुटेरों पर दुकान मालिक की बहादुरी पड़ी भारी पड़ गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ज्वेलरी शॉप संचालक का साहस अलग लेवल पर ही नजर आया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई से सटे ठाणे के कपूर बावड़ी पुलिस स्टेशन के पास कुछ हथियारबंद लोग ज्वेलरी शॉप (दर्शन ज्वैलर्स) को लूटने के प्रयास में पहुंचे थे।

चारों लुटेरे भागने पर मजबूर

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हेलमेट पहने चार आरोपी हाथ में पिस्तौल लेकर ज्वेलरी की दुकान में घुसते हैं। लुटेरों को दुकान के मालिक को धमकाते और मारते हुए देखा जा सकता है, जो अपनी दुकान में अकेला है। हालांकि, दुकान के मालिक ने अपने साहसिक कदम से चारों लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें - Kolkata Doctor Murder Case: रेप किया, गर्दन तोड़ी... फिर बेरहमी से की हत्या, CBI के हाथ आया रेपिस्ट; जांच में खंगाले जा रहे ये दस्तावेज

हालांकि, एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है, जबकि ठाणे पुलिस ने टीमें गठित की हैं जो अन्य तीन लुटेरों की तलाश कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited