'डर के आगे जीत है'! ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे बदमाशों पर उल्टा पड़ा पैंतरा; पिस्तौलों को दुकानदार ने बना दिया खिलौना

महाराष्ट्र के ठाणे में ज्वेलरी शॉप में लूट के वास्ते घुसे लुटेरों का दांव उल्टा पड़ गया। तमंचे-बंदूक के सहारे ज्वैलर्स को चूना लगाने पहुंचे लुटेरे दुकानदार का साहस देख भाग खड़े हुए।

मुंबई में लूट की कोशिश

मुंबई: ठाणे में बंदूक के बल पर ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे लुटेरों पर दुकान मालिक की बहादुरी पड़ी भारी पड़ गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ज्वेलरी शॉप संचालक का साहस अलग लेवल पर ही नजर आया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई से सटे ठाणे के कपूर बावड़ी पुलिस स्टेशन के पास कुछ हथियारबंद लोग ज्वेलरी शॉप (दर्शन ज्वैलर्स) को लूटने के प्रयास में पहुंचे थे।

चारों लुटेरे भागने पर मजबूर

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हेलमेट पहने चार आरोपी हाथ में पिस्तौल लेकर ज्वेलरी की दुकान में घुसते हैं। लुटेरों को दुकान के मालिक को धमकाते और मारते हुए देखा जा सकता है, जो अपनी दुकान में अकेला है। हालांकि, दुकान के मालिक ने अपने साहसिक कदम से चारों लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया।

End Of Feed