महाराष्‍ट्र में औरंगजेब के पोस्‍टर लहराने वालों पर एक्‍शन, फडणवीस बोले- 'ऐसे कृत्‍य बर्दाश्‍त नहीं'

Maharashtra News : महाराष्ट्र के अहमदनगर में जुलूस के बीच चार लोगों ने मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराा दिए थे। सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस।

Maharashtra News : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराए गए थे। इस आरोप में पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए कुल चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना का खुलासा उस वक्‍त हुआ जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। भिंगार कैम्प के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह जुलूस रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था। जिसमें औरंगजेब के पोस्‍टर लहराए गए थे।

संबंधित खबरें

भावनाओं को आहत करने पर कार्रवाई

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारियों कहा कि जुलूस में संगीत और नृत्य के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed