Thane Accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ऑटो-रिक्शा, कई वाहनों को भी मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
Thane Accident News: ठाणे में बुधवार तड़के एक ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा चालक के वाहन पर से कंट्रोल खोने के कारण यह हादसा हुआ। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन्हें से तीन की हालत गंभीर है।
फाइल फोटो
Thane Road Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार तड़के मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक ऑटो-रिक्शा की टक्कर एक बस और कुछ अन्य वाहनों से हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के चार बजकर 15 मिनट पर शाहापुर तालुका के घोटेघर गांव में खिणावली पुल के पास हुई।
ऑटो रिक्शा से कंट्रोल खोने के कारण हादसा
शाहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसकी वजह से वाहन डिवाइडर से टकरा गया और विपरीत लेन में चला गया। जहां ऑटो-रिक्शा की एक प्राइवेट बस, दो कार और एक टेम्पो से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो-रिक्शा चालक सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए।
तीन लोगों की हालत गंभीर
अधिकारी ने बताया कि बस नासिक से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि घायलों को शाहापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited