Badlapur Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले का बॉम्बे हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, आज होगी सुनवाई

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 नाबालिग बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी का स्वतः संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने नाबालिग बच्चियों पर अत्याचार के मामले में आज सुनवाई करने का फैसला किया है।

बदलापुर मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

Badlapur Harassment Case: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी। बता दें, बदलापुर में एक स्कूल में सफाईकर्मी पर दो बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूटा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए हैं।

24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद में भाग लेंगा विपक्ष

जानकारी के मुताबिक, 12-13 अगस्त को ठाणे के बदलापुर के एक स्कूल में दो छोटी बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बदलापुर में करीब-करीब पूरे दिन प्रदर्शन चलता रहा। रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। इस मामले में महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। एमवीए के सहयोगी दलों- कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि MVA के सहयोगी दल 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद में भाग लेंगे।
वहीं इस बीच, मुंबई उपनगरीय जिले के कैबिनेट मंत्री और पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई उपनगरीय के जिला कलेक्टर को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। एक पत्र में, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। लोढ़ा ने कहा कि 1 सितंबर से राज्य भर के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के स्कूलों /कॉलेजों में युवतियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
End Of Feed