Maharashtra Bandh: 'महाराष्ट्र बंद' का ऐलान, क्या 24 अगस्त को बंद रहेंगी मेट्रो, लोकल, बसें? समझिये पूरा प्लान

Maharashtra Bandh: 24 अगस्त शनिवार को 'महाराष्ट्र बंद' के ऐलान के बाद लोगों का सवाल है कि कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित रहेंगी? लोग ये भी जानना चाहते हैं कि किसे 'बंद' बुलाने का अधिकार है? तो चलिए समझते हैं इससे जुड़े नियम क्या हैं ?

महाराष्ट्र बंद का ऐलान

Maharashtra Bandh: बदलापुर के एक स्थानीय स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण के विरोध में प्रदर्शन जारी है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को 'महाराष्ट्र बंद' की घोषणा की है। इसमें शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (सपा) भी शामिल है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) ने इस ‘‘दुष्कृत्य’’ के खिलाफ 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ आहूत किया है। उन्होंने कहा कि बंद का दोपहर दो बजे तक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इस दौरान बस और ट्रेन सेवाएं रोकी जा सकती हैं। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइये समझते हैं कि किसे बंद बुलाने का अधिकार है और कौन सी सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं?

ये संस्थान हो सकते हैं बंद

बंद के दौरान जिन सेवाओं को बाधित करने की बात कही जा रही है, अभी उसके लिए कोई आधिकारिक निर्देश नहीं जारी किया गया है। हालांकि, एहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं। 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, ऐसे में देशभर में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक, प्रत्येक चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस दिनकई सरकारी संस्थानों के अलावा कई ऑफिसेस बंद रहते हैं। इस दौरान बाजार पर भी खासा असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में नियमित सेवाएं देने वाली संस्थाओं को बंद के दिन दुश्वारियां झेलनी पड़ सकती हैं। लिहाजा, शनिवार को घर से निकलने से पहले सभी एडवाइजरी भली भांति चेक कर लें।

End Of Feed