फर्जी पासपोर्ट के साथ मुंबई में रह रही थी बांग्लादेशी एडल्ट स्टार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 साथी फरार

हिल लाइन पुलिस ने रिया और चार अन्य के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 (ए) के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

Riya Barde

रिया बर्डे

Bangladeshi Adult Actor Arrested: भारत में रहने के लिए फर्जी भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में एक बांग्लादेशी पोर्न स्टार को गिरफ्तार किया गया है। रिया बर्डे जिन्हें आरोही बर्डे के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें मुंबई से लगभग 50 किमी दूर उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी परिवार फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अंबरनाथ, नेवाली ए में रह रहा है। इसके बाद जांच शुरू की गई, और परिवार की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

जाली दस्तावेज हासिल किए

पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि अमरावती निवासी एक व्यक्ति ने रिया और उसके तीन सहयोगियों को भारत में रहने की सुविधा देने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। हिल लाइन पुलिस ने रिया और चार अन्य के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 (ए) के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में शामिल चार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी के माता-पिता फिलहाल कतर में हैं।
इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के ठाणे में एक 23 वर्षीय महिला के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट और जाली दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त वीजा का उपयोग करके पाकिस्तान की यात्रा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस महिला की पहचान नगमा नूर मकसूद अली के रूप में हुई थी जिसे सनम खान के नाम से भी जाना जाता है। उस पर अपना नाम बदलने और आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित विभिन्न पहचान दस्तावेज प्राप्त करने का आरोप है, जो उसने अपने पासपोर्ट आवेदन के साथ जमा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited