Mumbai: मेट्रो यात्रियों के लिए 10 स्टेशनों पर शुरु हुई बस सेवा, जानें बसों का रूट और शेड्यूल
Mumbai: बेस्ट ने मेट्रो 2 A और 7 लाइन से बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह बसें मेट्रो की सभी 10 स्टेशनों से शुरू होंगी। इन्हें मेट्रो के टाइम टेबल के अनुसार चलाया जाएगा। बेस्ट की नॉन एसी बसों का किराया 5 रुपये और एसी का 6 रुपये रखा गया है। इन बसों के शुरू होने से मेट्रो यात्रियों को भारी किराये से राहत मिलेगा।
मेट्रो 2 A और 7 लाइन से शुरू होगी बेस्ट बस सेवा
- मेट्रो 2 A और 7 लाइन से बस सेवा हुई शुरू
- मेट्रो के सभी 10 स्टेशनों से कुल 84 बसें चलेंगी
- यात्रियों को ऑटो और टैक्सी के भारी किराये से मिलेगी राहत
Mumbai: बीते दिनों मेट्रो 2 A और 7 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किए जाने के बाद से इस मेट्रो लाइन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मेट्रो में बढ़ते यात्रियों को देखते हुए बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट ने इन यात्रियों के सफर को और भी आसान बनाने के लिए बेस्ट बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अधिकारियों के अनुसार इन बेस्ट बस सेवा को 10 मेट्रो स्टेशनों से शुरू किया जाएगा। इन बसों के शुरू होने के बाद यात्रियों को ऑटो, टैक्सी और कैब की मनमाने किराया वसूली से राहत मिलेगा।
बता दें कि बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट अभी घाटे में चल रहा है, इससे उबरने के लिए यह लगातार प्रयास कर रहा है। मुंबई के पश्चिमी उपनगर में शुरू हुई मेट्रो 2 और मेट्रो 7 ने इस घाटे से उबरने के लिए बेस्ट को बड़ा मौका दिया है। बेस्ट अधिकारियों ने इस बस सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि, मेट्रो 2 ए और मेट्रो-7 मेट्रो रेल स्टेशनों से संबंधित बोरीवली, एक्सर, आकुर्ली, पहाड़ी, कुरार, दहिसर पूर्व, दिंडोशी, दहिसर पूर्व ओवरीपाड़ा और नेशनल पार्क सहित 10 मेट्रो रेल स्टेशनों से यह सेवा शुरू की जाएगी।
कुल 84 कनेक्टिंग बसें होंगी शुरूबेस्ट प्रशासन ने बताया कि इन सभी मेट्रो स्टेशनों को बेस्ट बस मार्ग A216, A295, A283 से कनेक्ट किया जाएगा। मेट्रो से आने वाले यात्री इन बसों की मदद से एमएचबीआई पोस्ट ऑफिस, चारकोप, अनीता नगर, क्रांति नगर, गोराई, दामू नगर, गौतम नगर, नरसी पाड़ा, संभाजीनगर, हनुमान नगर, बाल डोंगरी, पूरनगांव, पठानवाड़ी, पुष्पा पार्क, दिंडोशी आगर, ओबेरॉय मॉल, आनंद नगर के अलावा बोरीवली रेलवे स्टेशजा सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार इन दोनों मेट्रो लाइन पर कुल 84 कनेक्टिंग बसें शुरू की जाएंगे। इससे आसपास के सभी क्षेत्र के यात्रियों को फायदा मिलेगा। ये सभी बसें सुबह मेट्रो शुरू होने से लेकर शाम को मेट्रो सेवा बंद होने तक चलेंगी। बेस्ट की नॉन एसी बस का न्यूनतम किराया 5 रुपये और एसी का 6 रुपये रखा गया है। इन बसों के चलने से जहां मेट्रो में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा, वहीं घाटे में चल रही बेस्ट को भी इन यात्रियों की मदद से अपने घाटे की भरपाई करने का मौका मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited